Trending Nowशहर एवं राज्य

सैनिकों के साहस और वीरता से मिलती है देश प्रेम की सीख : गृहमंत्री साहू

  • सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर सहयोग राशि प्रदान कर गृह मंत्री ने सैनिकों के पराक्रम को किया याद

रायपुर: सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर आज गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने सेना के पराक्रम को याद किया। अपने निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में गृह मंत्री श्री साहू ने अपने संदेश में कहा कि भारतीय सैनिकों के साहस और वीरता से हमें देश प्रेम की सीख मिलती है। सेना द्वारा समय-समय पर किए गए महान कार्य और राष्ट्र की रक्षा के लिए दी गई बलिदानी को कभी भुलाया नहीं जा सकता। सशस्त्र सेना झंडा दिवस का यह दिन भी हमें सैनिकों और उनकी भावनाओं से जुड़कर राष्ट्र प्रेम के प्रति समर्पित रहने के लिए प्रेरित करता है। गृहमंत्री श्री साहू ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस निधि में भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिवार के कल्याण के लिए सहयोग राशि भेंट करते हुए कहा कि देश की सेवा करने वालों के सहयोग के लिए हम सभी को हमेशा तत्पर रहना चाहिए। इस दौरान उन्होंने भूतपूर्व सैनिकों का सम्मान भी किया। इस अवसर पर संचालक सैनिक कल्याण छत्तीसगढ़ ब्रिगेडियर श्री विवेक शर्मा, विशिष्ट सेवा मैडल, सूबेदार मेजर श्री वेद प्रकाश साहू, हवलदार श्री बी रवि, श्री सी एल साहू, श्री के एस आर मूर्ति, हवलदार श्री नवल कुमार सहित भूतपूर्व सैनिक आदि उपस्थित थे।

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
holi-advt01
Share This: