लगी आज सावन की पहली झड़ी…प्रदेश के कई हिस्सों में देर रात से मूसलाधार बारिश, 16 जिलों में रेड अलर्ट
भोपाल:आज से भगवान भोलेनाथ का पवित्र महीना यानि सावन मास की शुरूआत हो चुकी है। सावन महीने के पहले ही दिन देश के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश हो रही है। ऐसा ही हाल मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का भी है, जहां कई जिलों में देर रात से भारी बारिश हो रही है। वहीं, मौसम विभाग ने एक बार फिर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में देर रात से मूसलाधार बारिश हो रही है। भारी बारिश के चलते प्रदेश के नदी नाले उफान पर हैं। वहीं, निचली बस्तियों में भी जलभराव की स्थिति बन गई है। जिन इलाकों में भारी बारिश हुई है, वहां कई कई गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है।मौसम विभाग ने 16 जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी जारी है। मौसम विभाग के अनुसार राजधानी भोपाल, उज्जैन, इंदौर, मालवा-निमाड़, महाकौशल संभाग, नर्मदापुरम, खंडवा, बुरहानपुर में आज भारी हो सकती है।