Trending Nowदेश दुनिया

बच्चे के पैर रखते ही फन फैलाकर खड़ा हो गया कोबरा, फुर्तीली मां ने ऐसे बचाई मासूम की जान

बच्चों पर कोई संकट आए तो एक मां क्या कर गुजरेगी इसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता. सोशल मीडिया पर भी इन दिनों ऐसी ही एक मां का वीडियो वायरल हो रहा है. इस मां की फुर्ती को देखकर आप भी आंखें मलने पर मजबूर हो जाएंगे. पलक झपकाने जितनी तेजी से आगे बढ़कर इस मां ने अपने बेटे के जान बचा ली. फुर्ती के मामले में इस मां का मुकाबला था एक सांप से. सांप यूं भी दुनिया के सबसे फुर्तीले प्राणियों में से एक माना जाता है, लेकिन एक मां की तेजी के आगे सांप भी नाकाम साबित हुआ.

https://www.instagram.com/rvcjinsta/?utm_source=ig_embed&ig_rid=87ee3954-baae-447c-9f64-c56e255c1b8b

खतरे से अनजान मासूम
घर के दरवाजे के बाहर क्या खतरा मंडरा रहा है मासूम इस बात से अनजान था. मां के साथ-साथ मासूम भी तेजी से घर से बाहर निकलने के लिए आगे बढ़ रहा था. वहीं सीढ़ी के नजदीक खतरनाक सांप रेंग रहा था. आरवीसीजे के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किए गए इस वीडियो को गौर से देखेंगे तो एक सांप सीढ़ी से सट कर रेंगता हुआ नजर आएगा. जमीन पर रेंगते हुए सांप की लंबाई का अंदाजा लगाना भी आसान है, लेकिन इस मासूम को नहीं पता था कि इसका अगला कदम उसे किसी मुश्किल की तरफ धकेल सकता है. वो तो अपनी मस्ती में आगे बढ़ रहा था. सीढ़ी से नीचे जैसे ही मासूम का पैर पड़ा. उससे बचते हुए गुस्साया सांप भी फन फैलाकर खड़ा हो गया.

मां ने दिखाई फुर्ती
बड़े से सांप को देखकर मां और बेटा दोनों डर गए. इसके बावजूद मां ने हिम्मत से काम लिया और ऐसी फुर्ती दिखाई कि फन फैलाया सांप भी अपने रास्ते जाने पर मजबूर हो गया. मां तेजी से सीढ़ी से नीचे उतरी. सांप के पास खड़े अपने बच्चे को गोदी में उठाया और उसे लेकर पीछे हो गई. इसके बाद सांप भी चुपचाप अपने रस्ते निकल गया. इस वीडियो के वायरल होन के बाद से लोग मां की हिम्मत और फुर्ती की तारीफ कर रहे हैं.

IMG-20250108-WA0013
IMG-20250313-WA0031
IMG-20250108-WA0014
IMG-20250313-WA0030
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: