Trending Nowखेल खबर

T20 WC IND vs CAN : भारत और कनाडा का मैच बारिश की वजह से हुआ रद्द

नई दिल्ली। टी20 विश्‍व कप 2024 के 33वें मुकाबले में शनिवार को भारतीय टीम का सामना कनाडा से होना था। यह मैच फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में खेला जाना था। हालांकि, मैदान गीला होने के कारण यह मैच शुरू ही नहीं हो सका। ऐसे में दोनों टीमोंं को 1-1 अंक मिला है। भारतीय टीम पहले ही सुपर 8 में अपनी जगह पक्‍की कर चुकी थी।

भारतीय टीम का प्रदर्शन

टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में आयरलैंड को 8 विकेट से हराया था। इसके बाद मैन इन ब्‍लू ने पाकिस्‍तान को 6 रन से मात दी थी। पिछले मैच में भारत ने अमेरिका को 7 विकेट से रौंदा था। कनाडा के खिलाफ होने वाला मैच रद्द हो गया है। ग्रुप स्‍टेज में भारतीय टीम ने 4 में से 3 मैच जीते और उनके 7 अंक हैं।

 

Share This: