Trending Now

सरगुजा – पटवारी पूनम टोप्पो निलंबित, रिश्वतखोरी की ऑडियो-वीडियो सोशल मीडिया में हुई थी वायरल

सरगुजा: जिले में पटवारी पूनम टोप्पो को निलंबित किया गया है। शासकीय कार्य के लिए राशि की अवैध मांग के मामले में कलेक्टर ने कार्यवाही की है। कलेक्टर सरगुजा ने तहसील लुण्ड्रा के पटवारी हल्का नंबर 28 ससौली की पटवारी पूनम टोप्पो को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

बताया जा रहा है कि कलेक्टर ने यह कार्यवाही पटवारी पूनम टोप्पो द्वारा ग्रामीणों से बी-1 में नाम सुधारने, फौती एवं नामांतरण हेतु अवैधानिक ढंग से राशि की मांग किए जाने के मामले में की है। ग्रामीणों का आरोप है कि अक्सर पटवारी के द्वारा अवैध पैसे की मैग की जाती रही है।

गौरतलब है कि पटवारी पूनम टोप्पो द्वारा एक ग्रामीण से बी-1 में नाम सुधारने, फौती एवं नामांतरण के लिए मोटी रकम की मांग का ऑडियो-वीडियो आज सोशल मीडिया में वायरल होने का मामला प्रकाश में आने पर उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर तहसील कार्यालय लुण्ड्रा में अटैच किए जाने का आदेश जारी किया गया है।

Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: