ACCIDENT IN CG : Youth injured as break dance ride overturns, raising major questions on safety…
सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में मंगलवार की रात एक मेले में बड़ा हादसा हो गया। भटगांव इलाके में आयोजित मीना बाजार में एक युवक झूले (ब्रेक डांस) का आनंद ले रहा था, तभी झूला अचानक पलट गया। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों में डर का माहौल है। यह हादसा मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि झूले की गति काफी तेज थी और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं थे। हादसे के बाद मीना बाजार में अफरा-तफरी मच गई। फिलहाल प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है और आयोजनकर्ताओं से जवाब तलब किया गया है।
