Trending Nowदेश दुनिया

काबुल एयरपोर्ट के पास ड्रोन हमले में सुसाइड बॉम्बर की कार को उड़ाया, 6 बच्चों समेत 9 की मौत

काबुल : अफगानिस्तान में तालिबान के शासन के बीच आतंकी हमलों का खतरा बढ़ गया है। गुरुवार को काबुल एयरपोर्ट पर 2 ब्लास्ट में 170 लोगों की मौत हुई थी। आतंकी इस तरह का हमला रविवार को भी करना चाहते थे। अमेरिका ने एयरस्ट्राइक कर उनकी साजिश नाकाम करने का दावा किया है। अमेरिका के ड्रोन अटैक में 6 बच्चों समेत 9 लोगों की मौत हुई है।

रिपोर्ट्स में कहा गया कि अमेरिका ने काबुल एयरपोर्ट की तरफ बढ़ रहे सुसाइड बॉम्बर को मार गिराने के लिए उनकी कार को टारगेट किया था। हालांकि, अब तक मारे गए आतंकियों के बारे में कोई खबर नहीं मिली है, जबकि आम नागरिक और अमेरिकी सेना के मददगारों की मौत की खबर कन्फर्म हो चुकी है।मारे गए लोगों में अमेरिका के लिए काम करने वाला एक ट्रांसलेटर जमरे अहमदी और एक पूर्व अफगान अफसर नसीर नजाबी भी शामिल हैं। नसीर नजाबी की सोमवार को शादी होनी थी। अमेरिका की सेंट्रल कमांड फोर्स के स्पोक्सपर्सन बिल अर्बन ने बताया कि अमेरिकी सेना ने रविवार शाम काबुल एयरपोर्ट के पास एयरस्ट्राइक की।

advt-april2025-001
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: