Trending Nowशहर एवं राज्य

STOCK MARKET : बाजार में बाहर, सेंसेक्स 76 हजार के पार

STOCK MARKET: Out of market, Sensex crosses 76 thousand

ग्लोबल मार्केट से मिल रहे मजबूत संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार ने प्रीओपनिंग में नया रिकॉर्ड बनाया है. सेंसेक्स पहली बार 75 हजार के पार निकल गया है. निफ्टी ने 22,700 के पार निकल गया है. प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स 75,137.22 अंक पर पहुंच गया. जबकि, निफ्टी 22,721.55 पर कारोबार करता दिखा. हालांकि, 9.20 बजे सेंसेक्स 0.19 प्रतिशत यानी 143.48 अंकों की तेजी के साथ 74,885.98 पर कारोबार कर रहा है. जबकि, निफ्टी 0.19 प्रतिशत यानी 43 अंकों की बढ़त के साथ 22,709.30 पर कारोबार कर रहा है. आज सुबह 2551 कंपनियां कारोबार कर रही हैं. इसमें 1759 कंपनियों के स्टॉक में तेजी देखने को मिल रही है. जबकि, 690 कंपनियों के शेयरों में नुकसान देखने को मिल रहा है. 102 कंपनियों के शेयर भाव में कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिल रहा है.

क्या है सेंसेक्स-निफ्टी का हाल? –

बीएसई के तीस शेयरों वाले सेंसेक्स में 12 कंपनियों के स्टॉक में लाल का निशान देखने को मिल रहा है. जबकि, 18 कंपनियां लाभ में कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी पर लगभग सभी इडेक्स में अच्छा कारोबार हो रहा है. आईटी में आज भी रैली जारी है. इंडेक्स में 302 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है. जबकि, एफएमसीजी सेक्टर में 166 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है. निफ्टी पर इंफोसिस, हीरो मोटो कॉर्प, टाटा मोटर्स, विप्रो, टीसीएस और टेक महिंद्रा के स्टॉक टॉप गेनर्स बने हैं. जबकि, आयशर मोटर्स, ओएनजीसी, रिलायंस, बीपीसीएल और टाइटेन के स्टॉक आज टॉप लूजर की श्रेणी में शामिल हुए हैं.

कैसा था कल का बाजार –

स्थानीय शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी रही थी. दोनों मानक सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी अपने नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर बंद हुए थे. वैश्विक बाजारों में तेजी तथा विदेशी संस्थागत निवेशकों के पूंजी प्रवाह के बीच बाजार में तेजी आई थी. सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज में तेजी से भी बाजार को समर्थन मिला. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 494.28 अंक यानी 0.67 प्रतिशत की बढ़त के साथ नये रिकॉर्ड स्तर 74,742.50 अंक पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान एक समय यह 621.08 अंक तक चढ़कर रिकॉर्ड 74,869.30 अंक के स्तर पर चला गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 152.60 अंक यानी 0.68 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,666.30 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 183.6 अंक उछलकर अपने अबतक के उच्चतम स्तर 22,697.30 अंक तक चला गया था. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के खुदरा शोध प्रमुख दीपक जसानी ने कहा कि वैश्विक शेयर बाजारों में ज्यादातर में बढ़त का रुख रहा. इसका कारण निवेशक की नजर इस सप्ताह अमेरिका में जारी होने वाली मुद्रास्फीति तथा यूरोपीय केंद्रीय बैंक के ब्याज दर के बारे में निर्णय पर है.

 

 

 

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: