Trending Nowशहर एवं राज्य

STOCK MARKET CLOSING : FMCG और बैंकिंग स्टॉक्स में मुनाफावसूली के चलते गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

STOCK MARKET CLOSING: The stock market closed with a decline due to profit booking in FMCG and banking stocks

डेस्क। दो कारोबारी सत्र की शानदार रैली के बाद गुरुवार के सत्र में भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है. एफएमसीजी और बैंकिंग स्टॉक्स में मुनाफावसूली के चलते बाजार में गिरावट रही. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 187 अंकों की गिरावट के साथ 60,858 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 57 अंकों की गिरावट के साथ 18,107 अंकों पर बंद हुआ है.

सेक्टर अपडेट

बाजार में आज आईटी इंडेक्स, पीएसयू बैंक के इंडेक्स और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयर तेजी के साथ बंद हुए. जबकि बैंकिंग, ऑटो, फार्मा, हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, एनर्जी, मेटल्स सेक्टर के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट के चलते दोनों का इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ है. निफ्टी के 50 शेयरों में 19 शेयर तेजी के साथ तो 31 गिरावट के साथ बंद हुए. जबकि सेंसेक्स के 30 शेयरों में 11 शेयर तेजी के साथ तो 19 गिरावट के साथ बंद हुए.

चढ़ने उतरने वाले शेयर्स

तेजी वाले शेयर पर नजर डालें तो टाटा स्टील 0.73 फीसदी, पावर ग्रिड 0.80 फीसदी, टेक महिंद्रा 0.49 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 0.19 फीसदी, एक्सिस बैंक 0.53 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. तो एशियन पेंट्स 3.09 फीसदी, टाटा मोटर्स 1.90 फीसदी, कोटक महिंद्रा 1.66 फीसदी, इंडसइंड बैंक 1.76 फीसदी, टाइटन कंपनी 1.52 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.

निवेशकों को हुआ नुकसान

आज के कारोबार में बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 281.66 लाख करोड़ रुपये रहा है जबकि बुधवार को 282.75 लाख करोड़ रुपये रहा था. उस गिरावट के चलते 1.09 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

 

 

 

 

feb__04
feb__03
feb__01
feb__02
jan23_01
jan23_02
dec 2
Dec
jan_advt02
jan_advt03
Share This:
%d bloggers like this: