शिक्षा विकास समिति के प्रदेश सचिव मनोज पुरबिया ने दिया पद से त्यागपत्र

Date:

नवागढ़: नवागढ़ राज निवास ‘सोनकर’ मनोज पुरबिया (प्रांतीय सचिव शिक्षा विकास समिति छ.ग. सोनकर समाज पं.क्र. 3275) जो कि विगत एक दशक से आम सदस्य से लेकर सचिव पद पर पूरी निष्ठापूर्वक छ.ग. सोनकर समाज के लिए कर्तव्य पथ पर कार्यरत रहे , पूरे तन मन धन से शिक्षा विकास समिति एवं छ.ग. सोनकर समाज की प्रत्येक सामाजिक गतिविधियों प्रचार प्रसार, सामाजिक जागृति, युवा शक्ति जागृति सहित महिला शक्ति जागृति सामाजिक प्रतिभाओं तक पहुंच कर सह सम्मान कर सामाजिक मुख्य मंच तक लाने हमेशा प्रतिबद्ध रहने वाले ग्रामीण अंचलों को विशेष कर अपनी छवि बनाने वाले ,समाज की प्रतिभा, सभ्यता, संस्कृति को हमेशा जन-जन तक पहुंचाने के उदद्ेश्य से सामाजिक प्रतिभाओं को सोनकर समाज की दर्पण स्वरूप *सोनकर संचेतना भेंट* कर समाज के प्रति लगाव एवं जुड़ाव का कार्य करने वाला हर घर संचेतना घर घर संचेतना के लिए अपने राज के साथ अन्य राजो के लिए पहल किया सामाजिक सेवा की मिसाइल पेश करने वाले। समाज की प्रत्येक गतिविधियों का हिस्सा बनकर सामाजिक शिक्षा, सामाजिक कार्यों को प्रोत्साहन स्वरूप प्रचार प्रसार करते सबसे कम उम्र में छत्तीसगढ़ सोनकर समाज में *बेमिसाल युवा शक्ति* की पहचान बनाने के बाद अचानक से उच्च नेतृत्व के द्वारा लगातार उपेक्षित किया जा रहा है जिससे आहत होकर शिक्षा विकास समिति के प्रदेश सचिव पद से इस्तीफा दे दिए

मनोज पुरबिया ने बताया कि मेरे द्वारा लगातार सक्रिय कार्य करने बाद भी पिछडे़ क्षेत्र विशेष से होने के कारण प्रोत्साहित करने के बजाय मुझे हतोत्साहित किया जा रहा है। नवागढ़ क्षेत्र से होने के कारण उपेक्षित कर रहे है। मेरे सक्रिय कार्य के बाद भी वरिष्ठो के द्वारा शिक्षा विकास समिति में कई बार सकारात्मक व रचनात्मक विचार देने के बाद भी मेरे साथ भेदभाव पूर्वक व्यवहार एवं मेरे विचारों को लगातार उपेक्षित किया जा रहा है। जिससे मैं बेहद उपेक्षित महसुस कर रहा हूूॅं, अतः भारी दुखद मन से अपने आप को उपेक्षित व पीड़ित महसुस करते हुए अपने पद से ना चाहते हुये भी त्याग पत्र दे रहा हूूॅं,

त्यागपत्र केंद्रीय कार्यालय छत्तीसगढ़ सोनकर समाज के कार्यालय मंत्री को कार्यालय पहुंचकर केंद्री कार्यालय के मुख्य द्वार पर त्यागपत्र सौंपते हुए कहा कि पद तो एक संबोधन मात्र है , मैं सदैव छ.ग. सोनकर समाज के विकास व सामाजिक संरचना तथा सामाजिक क्रिया कलापों पर हर संभव सहयोग व सहभागिता प्रदान करता रहूंगा। सामाजिक विकास के लिए निरंतर प्रयास करते रहूंगा।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related