कन्हैया अध्यक्ष, वर्षा महिला अध्यक्ष, अशोक युवा अध्यक्ष
निकेश बरडिया को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी
रायपुर । राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री यशपाल गुप्ता की अनुमति से वैश्य वर्ल्ड फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष कन्हैया अग्रवाल ने प्रदेश कार्यारिणी घोषित की । फाउंडेशन में महिला प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व श्रीमती वर्षा अग्रवाल (राजनांदगांव) को दिया गया एवं युवा प्रदेश अध्यक्ष अशोक गोयल अंबिकापुर को नियुक्त किया गया ।
वैश्य वल्र्ड फाउंडेशन में श्री जयसिंह अग्रवाल, श्री, रामजीलाल अग्रवाल, श्री सियाराम अग्रवाल, श्री सुरेश गोयल, श्री अरूण सिंघानिया, श्री शिवराज भंसाली, श्री विजय गुप्ता, श्री गिरधर गुप्ता श्री धनेन्द्र साहू, श्री चतुर्भुज अग्रवाल, श्री ओमी बगड़िया, श्री बी. एल. जैन, श्री विजय दानी, श्री डमरूधर अग्रवाल, श्री स्वरूपचंद जैन, श्रीकिशन खण्डेलवाल, श्री जानकीप्रसाद गुप्ता, श्री विजय दमानी संरक्षक, श्री आनंद चोपकर, श्री सुभाष अग्रवाल खरसिया, श्री हरिवल्लभ अग्रवाल प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में अपनी सेवाएं देंगे ।
प्रमुख सलाहकार के रूप में डॉ. अमर अग्रवाल, डॉ. कमलेश्वर अग्रवाल, महावीर गुप्ता, राजेन्द्र साहू दुर्ग, कमल भंसाली, केदार गुप्ता, जे. पी. श्रीवास्तव अंबिकापुर, खिलावन साहू सक्ती, श्यामसुंदर अग्रवाल, लोकेश कावड़िया, सुभाष अग्रवाल को आमंत्रित किया गया है । गोल्डी जैन, राधेश्याम साहू, शंकरलाल वैश्य, अशोक गुप्ता, श्रीमती शीला प्रजापति, जितेन्द्र गोलछा (सराफा), प्रेम सिंघानिया, मदन तालेड़ा, नारायण भूषणिया, प्रकाश पगारिया, संजय कानूगा, अरविंद अवस्थी, नवरतन माहेश्वरी, संजय गर्ग दुर्ग, दामोदर भूतड़ा, श्रीमती शशि बागड़ी, दीपक श्रीवास्तव, राकेश केशरवानी, गौतम लूंकड़, नवीन गुप्ता, अशोक शिवहरे, राजेन्द्र पारख, जितेन्द्र दोषी को प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है ।
निकेश बरड़िया प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं जितेंद्र गोलछा को सह-कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है ।
फाउंडेशन में ऋषि गुप्ता को महामंत्री कार्यालय ,सुरेश बाफना (संगठन), अनिल गुप्ता, हरीश बंसल, श्रीमती साधना दुग्गड़, लक्ष्मीनारायण लाहोटी, हेमंत साह कुरूद, श्रीमती तुलसी साहू भिलाई , संतोष बाघमार, राजेन्द्र जैन कोरबा, कैलाश सोनी बलौदाबाजार, अजय अग्रवाल, अमर सुल्तानिया जांजगीर, कन्हैया गोयल (सक्ती), गौतम लूनिया, पवन अग्रवाल पत्थलगांव, बजरंग खण्डेलवाल, मनोज गोयल बागबाहरा, मिनेष खंडेलवाल राजनांदगांव, नितेश अग्रवाल, राजेश अग्रवाल को प्रदेश महामंत्री के पद पर नियुक्त किये गये । वहीं सतीश सोहाने, आर. पी. मिश्रा, प्रकाश लड्ढा, मनमोहन अग्रवाल डोंगरगढ़ , विष्णु चरण गुप्ता, संजय सोनी, कृष्णकुमार अवधिया, अनिल कश्यप, मनीष चैधरी, उमेश गुप्ता, चिंतामणि साहू, गुड्डू साहू, श्रीमती कविता साहू जगदलपुर, पंकज साहू महासमुंद, संतोष साहू, ओमप्रकाश गुप्ता, पंकज गुप्ता, श्रीमती शोभा सोनी, संजय श्रीवास्तव, कमलेश नथवानी, हितेश टांक, सुनील जिंदल बाराद्वार, प्रकाश अग्रवाल चांपा, आनंद सिंघानिया बाबा, श्रीमती अपर्णा संचेती, लोकेश चन्द्रकांत जैन, रूपेश गोयल बागबाहरा, महेन्द्र सुराना राजनांदगांव, हेमंत चोपड़ा डोंगरगांव को प्रदेश सचिव का दायित्व प्रदान किया गया साथ ही मनीष सिंघानिया, श्रीमती किरण पटेल, श्रीमती लीला प्रजापति, डॉ. आर. पी. गुप्ता को संगठन मंत्री बनाया गया है ।
विधि सलाहकार के रूप में सुमीत बजाज, डी आर अग्रवाल, प्रजय गावलरे सी.ए., गणपत गुप्ता, लक्ष्मी यादव, कुंदन लाल गुप्ता, चिकित्सा सलाहकार के रूप में डॉ. निधि गावलरे, डॉ. भारवी, डॉ. प्रकाश भागवत, डॉ. विवेक केशरवानी, डॉ. प्रवस चैधरी, डॉ. मुकेश केशरवानी, डॉ. अनुराधा चैधरी, चिकित्सा प्रतिनिधि के रूप में अरिहंत जैन, नारायण गुप्ता, आयकर प्रतिनिधि के रूप में संतोष लूंकड़, नरसिंह अग्रवाल नियुक्त किये गए ।
रमेश संघी, श्रीमती निधि गुप्ता, ऋषिराज सिंघानिया सदस्यता प्रभारी, श्रीमती अंजलि वैश्य जैन, श्रीमती पूजा अग्रवाल सूचना प्रभारी, आनंद बेरीवाल लेखा प्रभारी, लखन लाल बानी कार्यालय प्रभारी शैलेष श्रीवास्तव, मनोज साहू, बृजनारायण साहू, नागेन्द्र वर्मा मीडिया प्रभारी के पद पर नियुक्त किया गया ।
मयंक गुप्ता, पीरदान राठी, श्रीमती उषा सुहाने, श्रीमती कविता केशरवानी, श्रीमती वियोगिनी गुप्ता संयुक्त सचिव, श्रेेयांश गुमास्ता, जयप्रकाश संघी, श्रीमती बॉबी जैन, श्रीमती सुनीता टिकरिहा, श्रीमती नीलिमा जैन, श्रीमती पार्वती साहू, श्रीमती रीना गायकवाड़ सह-सचिव, मोहन खंडेलवाल, अभिषेक गुप्ता, विनोद सांखला, श्रीमती रेखा केशरवानी, श्रीमती कविता अग्रवाल, श्रीमती अंजू गुप्ता प्रचार मंत्री बनाए गए ।
राजकुमार गुप्ता, शरद गुप्ता, मनोज बोथरा, विकास जैन, प्रवीण जैन दल्ली-राजहरा, मनोज पाल, श्याम नारायण अग्रवाल, राजेश अग्र्रवाल, राजेश चैरसिया, राजेश अग्रवाल, कैलाश रारा, मुक्तेश अग्रवाल, अजय गुप्ता, अरिहंत जैन, प्रतीक अग्रवाल, मयंक गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, नवल अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, अभय माहेश्वरी, प्रकाश सांखला, घनश्याम अग्रवाल, कमल किशोर अग्रवाल, आकाश गोयल, अमित अग्रवाल, अनिल कश्यप को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया ।
जिला ईकाई में डॉ. नीरज अग्रवाल रायपुर, मुकेश राठी दुर्ग, सुनील जैन कोरबा, मनोहर लूनिया बस्तर, अमरलाल अग्रवाल सक्ती, नरेश अग्रवाल रायगढ़़, महेन्द्र अग्रवाल सारंगढ़, प्रशांत गांधी भाटापारा, अजय अग्रवाल बालोद, दिनेश राठी धमतरी, श्रीमती मधु बैद (पार्षद) राजनांदगांव, सुरेश अग्रवाल कोतबा वाले को जशपुर का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ।