SEX RACKET : भाजपा नेता के ‘वेश्यालय’ में छापेमारी, 6 नाबालिग बच्चों का रेस्क्यू, 73 की गिरफ्तारी, 500 से ज्यादा कोंडोम बरामद

Date:

BJP leader’s ‘brothel’ raided, 6 minor children rescued, 73 arrested, more than 500 condoms recovered

डेस्क। देश के पूर्वोत्तर राज्य मेघालय में शनिवार को एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने बीजेपी नेता के इस ‘वेश्यालय’ पर छापेमारी कर 6 नाबालिग बच्चों को बचाने के साथ ही 73 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान शराब की करीब 400 बोतलें और 500 से ज्यादा कंडोम बरामद किए गए हैं.

वेस्ट गारो हिल्स जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) विवेकानंद सिंह ने न्यूज एजेंसी को बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर आतंकवादी से नेता बने मरक के स्वामित्व वाले फार्महाउस रिंपू बागान पर शनिवार को छापेमारी की गई थी. इस दौरान हमने छह नाबालिगों को बचाया है, जिनमें चार लड़के और दो लड़कियों को बचाया है. ये बच्चे वेश्यावृत्ति के लिए मेघालय बीजेपी के उपाध्यक्ष बर्नार्ड एन मारक और उनके सहयोगियों द्वारा रिंपू बागान में गंदे केबिन जैसे गंदे कमरों में बंद मिले थे.

एसपी ने बताया कि सभी बच्चों को सुरक्षित और कानून के अनुसार, आवश्यक कार्रवाई के लिए जिला बाल संरक्षण अधिकारी (DCPO) को सौंप दिया गया है. उन्होंने बताया कि छापेमारी में 27 वाहन, 8 दोपहिया वाहन, करीब 400 बोतल शराब, 500 से अधिक कंडोम और क्रॉसबो और तीर जब्त किए गए थे.

30 कमरों में होता है अवैध कारोबार

अधिकारी ने बताया कि 73 लोगों को इसमें शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उस फार्महाउस में 30 छोटे कमरे हैं. पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह वही जगह है, जहां एक लड़की का यौन उत्पीड़न किया गया था और इस संबंध में फरवरी में मामला दर्ज किया गया था. उन्होंने बताया कि लड़की के परिजनों ने उसका पता रिंपू बागान से लगाया. विवेकानंद सिंह ने कहा कि यह पता चला है कि एक सप्ताह में कई बार नाबालिग का यौन उत्पीड़न किया गया था और आईपीसी की धारा 366 ए (नाबालिग लड़की की खरीद), 376 (बलात्कार के लिए सजा) और पॉक्सो अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था. पीड़िता ने अदालत को बताया था कि आरोपी उसे और उसके दोस्त को रिंपू बागान ले गया था. उसने कहा कि आरोपी व्यक्तियों ने वहां एक कमरा किराए पर लिया और कई बार उसका यौन शोषण किया.

पुलिस ने शनिवार को की छापेमारी

अधिकारी ने कहा कि तुरा शहर के निवासियों से कई मौखिक शिकायतें भी मिलीं, जिसमें आरोप लगाया गया था कि रिंपू बागान में अनैतिक गतिविधियां चल रही थीं, जिसके बाद ऑपरेशन की योजना बनाई गई थी. छापेमारी के दौरान पुलिस को कई युवक और युवतियां बिना कपड़े और %E

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

गर्मी से पहले पेयजल संकट से निपटने के निर्देश, महापौर मीनल चौबे ने ली बैठक

रायपुर - आज रायपुर नगर पालिक निगम में महापौर...

CG Breaking: संपत्ति गाइडलाइन दरों में संशोधन को मंजूरी, 30 जनवरी 2026 से लागू होंगे नए रेट

CG Breaking:  रायपुर। छत्तीसगढ़ में जमीन-मकान की खरीदी-बिक्री करने...