महंत की चुटकी के बाद सदन में गूंजे ठहाके : कुलदीप जुनेजा ने मंत्री के जवाब को लंबा बताकर कहा -भूल जाउंगा सर” महंत ने दी सलाह – ”मंत्री जी के कक्ष में जाकर समझ लीजिएगा.. पर 12 बजे के बाद जाना

रायपुर।विधानसभा के प्रश्नकाल में तब सदन में ठहाके गूंज गए जबकि विधानसभा अध्यक्ष महंत ने सदस्य कुलदीप जुनेजा की समस्या पर सलाह दी।
सदस्य कुलदीप जुनेजा ने जीएसटी के छापों और कर निर्धारण की राशि तय कर वसूली किए जाने को लेकर सवाल किया था। जिस पर मंत्री सिंहदेव ने जवाब देना शुरु किया। जवाब लंबा हो गया तो सदस्य कुलदीप जुनेजा ने सदन में कहा
”आप मंत्री जी के पास कक्ष में जाकर मिल कर समझ लीजिएगा.. लेकिन.. बारह बजे के बाद जाना”
विधान सभा अध्यक्ष चरणदास महंत की इस चुटकी के बाद पूरा सदन देर तक ठहाके लगाते रहा।