सरगुजा सम्भाग के सभी युवक कांग्रेस जिलाध्यक्षो ने विधायक वृस्पति सिंह के खिलाफ खोला मोर्चा, टीएस बाबा के सपोर्ट में आया युवक काँग्रेस, निलंबित करने की गई मांग

जशपुर । काँग्रेस के विधायक वृस्पति सिंह और प्रदेश के स्वास्थ मंत्री टीएस सिंहदेव के बीच तकरार के बाद सरगुजा काँग्रेस संगठन पूरी तरह सिंहदेव के पक्ष में खड़ा दिख रहा है । सम्भाग के काँग्रेस जिला अध्यक्षो के बाद सम्भाग के सभी पांचों जिले के युवक काँग्रेस अध्यक्ष भी सिंहदेव के सपोर्ट में आ गए है और सिंहदेव के विरुद्ध अनर्गल और बेबुनियाद आरोप लगाने वाले काँग्रेस विधायक वृस्पति को निलंबित करने की मांग कर रहे है।