17 सितंबर है लास्ट डेट…पैसा कमाने का मिल रहा सुनहरा मौका…सिर्फ करना होगा ये काम, जानिए पूरा प्रोसेस

Date:

नई दिल्ली : मोदी सरकार की ओर से एक खास कॉन्टेस्ट शुरू किया जा रहा है, आप 50 हजार रुपये कमा सकते हैं. अगर आप घर बैठे मोटी रकम कमाना (Earn money) चाहते हैं तो आपके पास शानदार मौका है. जिसमें आपको ये राशि इनाम (Earning opportunity) के रूप में दी जाएगी. इसमें भाग लेने के लिए आपको कहीं जाने की भी जरूरत नहीं है. आप घर बैठे ही इसमें हिस्सा ले सकते हैं और पैसे कमा (How to earn money from home) सकते हैं. इस प्रतियोगिता में आप 17 सितंबर 2021 तक भाग ले सकते हैं.

जानें क्या करना होगा?

 

बता दें कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने भारत द्वारा प्रायोजित एक प्रस्ताव को सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया जिसके तहत 2023 को बाजरे का अंतरराष्ट्रीय वर्ष घोषित किया गया है. इस प्रस्ताव का 70 से अधिक देशों ने समर्थन किया. इसी के तहत यह प्रतियोगिता Ministry of Agriculture and Farmers Welfare के तहत चलाई जा रही है.

भारत सरकार इस महत्वपूर्ण अवसर को चिह्नित करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय बाजरा वर्ष 2023 पर एक उपयुक्त लोगो और स्लोगन/टैगलाइन जारी करेगी. इसके लिए सरकार आम जन के पास एक मौका है कि वह आकर्षित और उद्देश्यपुर्ण लोगो/टैगलाइन बनाना होगा. बता दें कि सरकार का उद्देश्य जलवायु परिवर्तन द्वारा चिह्नित कठिन परिस्थितियों में बाजरा के स्वास्थ्य लाभों और खेती के लिए उनकी उपयुक्तता के बारे में जन जागरूकता बढ़ाना है.

 

My Gov India ने किया ट्वीट

My Gov India के ऑफिशियल ट्विटर हैंडिल पर इस बारे में जानकारी दी गई है. आपको बता दें इसके लिए सबसे पहले भारत सरकार के खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय द्वारा शुरू किए गए लोगो डिजाइन कांटेस्ट का हिस्सा बनना होगा. इसमें आप 17 सितंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. इस प्रतियोगिता में जीतने वाले व्यक्ति को 50 हजार रुपये इनाम के तौर पर दिए जाएंगे.

इस तरह करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

इस कांटेस्ट में हिस्सा लेने के लिए आपको सबसे पहले myGov.in पोर्टल पर जाना होगा. यहां कांटेस्ट में जाकर लॉग इन टू पार्टिसिपेट टैब पर क्लिक करना होगा. इसके बाद में रजिस्ट्रेशन डिटेल्स फिल करनी होगी. रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपको अपनी एंट्री दाखिल करानी होगी.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

पुलिस प्रमोशन SOP हाईकोर्ट ने किया निरस्त:  नया SOP अब तक नहीं,  डेढ़ साल से अटका हवलदार व ASI प्रमोशन

कवर्धा/रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में प्रमोशन की प्रक्रिया पिछले...