शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स-निफ्टी तीन फीसदी उछले, 58 हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर पार…
मुंबई। रूसी विदेशी मंत्री के यूक्रेन से तनाव कम करने के लिए राजनयिक प्रयास जारी रखने के सुझाव से वैश्विक बाजार में लौटी तेजी से उत्साहित निवेशकों स्थानीय स्तर पर की गई चौतरफा लिवाली की बदौलत शेयर बाजार का कोहराम आज शांत हो गया और सेंसेक्स एवं निफ्टी ने तीन प्रतिशत से अधिक की छलांग लगाई।
रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने सुझाव दिया कि तनाव कम करने के लिए मास्को को राजनयिक प्रयास जारी रखना चाहिए। साथ ही रूस के रक्षा मंत्रालय के हवाले से कहा गया है कि यूक्रेन सीमा पर तैनात कुछ सैनिक अपने ठिकानों पर लौट रहे हैं। इससे निवेशकों की निवेश धारण मजबूत हुई और बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1736.21 अंक की तेजी लेकर 58 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 58142.05 अंक एवं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 512.20 अंक उछलकर 17355 अंक पर पहुंच गया।दिग्गज कंपनियों की तरह बीएसई की छोटी और मझौली कंपनियों के प्रति भी निवेश धारणा मजबूत रही। मिडकैप 2.68 प्रतिशत चढ़कर 24,025.39 और स्मॉलकैप 1.97 फीसदी बढ़कर 28,043.69 अंक पर रहा। इस दौरान बीएसई में कुल 3464 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2055 में लिवाली जबकि 1317 में बिकवाली वहीं 92 के भाव स्थिर रहे। एनएसई में 48 कंपनियों के शेयर चढ़े वहीं दो के गिर गये।
बीएसई के सभी 19 समूहों में जबरदस्त लिवाली देखी गई। इस दौरान बेसिक मैटेरियल्स 2.52, सीडीजीएस 3.35, ऊर्जा 2.71, एफएमसीजी 2.11, वित्त 3.01, हेल्थकेयर 1.07, इंडस्ट्रियल्स 2.97, आईटी 3.05, दूरसंचार 3.16, यूटिलिटीज 1.44, बैंकिंग 3.46, कैपिटल गुड्स 3.01, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 3.11, धातु 1.96, तेल एवं गैस 1.36, पावर 1.70, रियल्टी 3.04, टेक 3.13 और आॅटो समूह के शेयरों ने 3.87 प्रतिशत की उड़ान भरी।
वैश्विक बाजार में तेजी का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.76, जर्मनी का डैक्स 1.39 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.50 प्रतिशत मजबूत रहा जबकि जापान के निक्केई में 0.79 और हांगकांग के हैंगसैंग में 0.82 प्रतिशत की गिरावट रही।