Trending Nowशहर एवं राज्य

पहिए में पत्थर आने से पलटी स्कूल वैन, 8 बच्चे घायल

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा में स्कूल वैन पलटने से छात्र घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि ड्राइवर की लापरवाही के कारण वैन पलटी है. इस हादसे में 8 बच्चे घायल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है.

दरअसल, सहसपुर लोहारा के श्वेता पब्लिक स्कूल की वैन पलटी है. घटना के वक्त 8 बच्चे वाहन में सवार थे. घायल बच्चों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहसपुर लोहारा में इलाज चल रहा है.

बताया जा रहा है कि वाहन के पहिए के नीचे बड़ा पत्थर आ जाने से महराटोला रोड के पास हादसा हुआ है. वैन चालक को भी मामूली चोट आई है. किसी को ज्यादा चोट नहीं आई है. इलाज जारी है.

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
Share This: