Trending Nowशहर एवं राज्य

यहां जमीन 5 फीट नीचे धंसी, जमीन में दरारें भी आईं , ग्रामीणों में मचा हड़कंप

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा के सीमावर्ती क्षेत्र पसान में जमीन धंस गई है। करीब एक एकड़ जमीन 5 फीट नीचे धंस गई। इससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। गांव वाले दहशत में हैं। कोल माइंस के कारण जमीन के धंसने की बात कही जा रही है।

बताया जा रहा है कि, विजय वेस्ट कोयला खदान से करीब एक किमी दूर बीजाडांड गांव के आश्रित ग्राम गोदहिया पंडो बस्ती में गुरुवार रात करीब एक एकड़ जमीन पांच फीट नीचे धंस गई। इस घटना के बाद बस्ती में अफरा-तफरी की स्थिती बन गई। जमीन के धंसने की बात सुनकर ग्रामीण दहशत में आ गए।कहा जा रहा है कि जमीन के धंसने के साथ ही जमीन में दरारें भी पड़ गई हैं। ग्रामीणों का कहना है कि रात के समय घटना होने से किसी को नुकसान नहीं हुआ। अगर यही घटना दिन के समय होती तो निश्चित ही जंगल में चरने गए मवेशियों को काफी नुकसान होता। जमीन धंसने की घटना को लेकर खान प्रबंधन को कई बार चेतावनी भी दी गई थी। बावजूद इसके ध्यान नहीं दिया गया।

Share This: