Trending Nowशहर एवं राज्य

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दूसरे सीजन का शेड्यूल जारी, रायपुर में होंगे सेमीफाइनल और फाइनल समेत 5 मैच

रायपुर: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दूसरे सीजन की शुरुआत 10 सितंबर से होने जा रही है। इसके लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। टूर्नामेंट का पहला मैच इंडिया लीजेंड्स और दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स के बीच जाएगा। यह मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं रायपुर को दो सेमीफाइनल और फाइनल समेत 5 मैचों की मेजबानी सौंपी गई है। पांचों मैच नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।

बता दें कि इस बार रोड सेफ्टी वर्ल्ड टूर्नामेंट का आयोजन भारत के अलग-अलग शहरों में होगा। इसका पहला सीजन छत्तीसगढ़ के रायपुर में किया गया था। जिसमें इंडिया लीजेंड्स विजेता बनी थी। रोड सेफ्टी वर्ल्ड टूर्नामेंट में पहली बार न्यूजीलैंड लीजेंड्स की टीम भी शामिल हो रही है। इसके अलावा भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, वेस्ट इंडीज, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड इस प्रतियोगिता में भाग लेगी।

इंडिया लीजेंड्स के मैच का विवरण

  • इंडिया लीजेंड्स बनाम दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स 10 सितंबर
  • इंडिया लीजेंड्स बनाम वेस्ट इंडीज लीजेंड्स 14 सितंबर
  • इंडिया लीजेंड्स बनाम न्यूजीलैंड लीजेंड्स 18 सितंबर
  • इंडिया लीजेंड्स बनाम बांग्लादेश लीजेंड्स 21 सितंबर
  • इंडिया लीजेंड्स बनाम इंग्लैंड लीजेंड्स 24 सितंबर।

रायपुर में इन तारीखोंं को होंगे मैच

  • श्रीलंका लीजेंड्स बनाम बांग्लादेश लीजेंड्स 27 सितंबर दोपहर 3.30 बजे
  • इंग्लैंड लीजेंड्स बनाम ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स 27 सितंबर शाम 7.30 बजे
  • पहला सेमीफाइनल 28 सितंबर शाम 7.30 बजे
  • दूसरा सेमीफाइनल 29 सितंबर शाम 7.30 बजे
  • फाइनल 1 अक्टूबर शाम 7.30 बजे खेला जाएगा।

https://twitter.com/RSWorldSeries/status/1566679654970249217?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1566679654970249217%7Ctwgr%5E8a4027cc914bf504aaa98a5c99c259f608bc2fef%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Frplnews.in%2Fchhattisgarh%2Froad-safety-world-series-2022-schedule_14099.html

Share This: