रायपुर। छत्तीसगढ़ साहू समाज के अध्यक्ष अर्जुन हिरवानी का शुक्रवार को निधन हो गया। वे लंबे समय से अस्वस्थ्य चल रहे थे। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने गुरूर जिला बालोद जा कर श्री हिरवानी के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन कर उन्हें विदाई दी। श्री हिरवानी की मृत्यु पर संवेदना प्रकट करते हुए गृहमंत्री साहू ने कहा कि हिरवानी ने प्रदेश अध्यक्ष के रूप में हमेशा साहू समाज के उत्थान और प्रगति के लिए काम किया है। उनका आकस्मिक जाना पूरे साहू समाज और हम सभी के लिए एक अपूर्णीय क्षति है। श्री साहू ने दिवगंत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की एवं शोकाकुल परिवार जनों का ढांढस बंधाया।
साहू समाज के अध्यक्ष हिरवानी का लंबी बीमारी के बाद निधन, गृहमंत्री ने दी अंतिम विदाई
Date:
