LALU FAMILY POLITICS : Rohini’s revelation! Insulted with abuse and slippers…
नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद लालू परिवार में बढ़ी कलह अब सार्वजनिक हो गई है। लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने गंभीर आरोप लगाते हुए राजनीति और अपने परिवार से दूरी बनाने का ऐलान किया है।
रोहिणी ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर अपनी पीड़ा साझा की। उन्होंने लिखा कि उन्हें परिवार के भीतर अपमान और मारपीट का सामना करना पड़ा। पोस्ट में उन्होंने कहा कि कल उन्हें मजबूरी में अपने माता-पिता और बहनों को छोड़कर जाना पड़ा, और उन्हें अनाथ जैसी स्थिति में छोड़ दिया गया।
रोहिणी ने आगे लिखा कि उन्होंने अपने आत्मसम्मान और सच के समर्पण से समझौता नहीं किया, जिसके चलते उन्हें बेइज्जती झेलनी पड़ी। उन्होंने अपनी पोस्ट में सभी से यह संदेश भी दिया कि किसी के घर में उनके जैसी बेटी या बहन पैदा न हो।
इस पोस्ट के माध्यम से रोहिणी ने लालू परिवार के भीतर चल रही कलह और व्यक्तिगत संघर्ष को सार्वजनिक किया है, जिससे राजनीति में भी हलचल बनी हुई है।
