Trending Nowशहर एवं राज्य

सफर से निकलने से पहले पढ़ ले यह खबर: रेलवे नहीं आ रहा बाज, शादी के सीजन में लोकल, एक्सप्रेस सहित एक दर्जन से ज्यादा ट्रेने रद्द…

बिलासपुर: शादियों के मौसम में रेल्वे प्रबंधन की मनमानी जारी है, कोयला लदान से छतीसगढ़ से लगातार कमाई करने वाला रेल्वे प्रबन्धन लगातार यात्री सुविधाओं में कमी कर रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रेल्वे मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात करने के बाद यात्री 7 ट्रेने रेल्वे ने बहाल की गयी थी। उसके बाद रेल्वे ने तीन दर्जन यात्री ट्रेने निरस्त कर दिया है। ट्रेनें निरस्त करने के पीछे रेल्वे ने कोई कारण न बताते हुए रेल्वे बोर्ड के आदेश का हवाला दिया है। ट्रेनें रद्द होने पर एक बार फिर यात्रियों को भरी गर्मी में परेशानी उठानी पड़ेगी।

 

रद्द होने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों की लिस्ट-

1. दिनांक 05 से 24 मई, 2022 तक बिलासपुर एवं भोपाल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18236/18235 बिलासपुर-भोपाल -बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

2. दिनांक 05 से 23 मई, 2022 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18247 बिलासपुर –रीवा एक्सप्रेस रद्द रहागा

 

3. दिनांक 06 से 24 मई, 2022 तक रीवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18248 रीवा – बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

4. दिनांक 05 से 23 मई, 2022 तक जबलपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11265 जबलपुर- अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी

Share This: