Trending Nowअन्य समाचार

हेमा मालिनी की बातों को दिल पर ले बैठीं राखी सावंत, बोलीं- स्मृति ईरानी पार्ट 2 बनने वाली हूं

mumbai: राजनीति से बॉलीवुड का पुराना नाता रहा है। मिथुन चक्रवर्ती, सनी देओल, जया बच्चन जैसे तमाम सेलेब्स अलग-अलग रातनीतिक पार्टियों से जुड़े हैं। हेमा मालिनी भी बेजीपी की तरफ से मथुरा की सांसद हैं। हालांकि अगले चुनाव में इस सीट से पार्टी अपना उम्मीदवार बदल सकती है, ऐसी खबरें आ रही हैं। इस बारे में जब एक्ट्रेस और सांसद से पूछा गया तो उन्होंने अपना रिएक्शन दिया था। साथ ही तंज कसते हुए राखी सावंत का नाम लिया था। फिर क्या था, राखी बिना पूरी बात सुने ही 7वें आसामान पर पहुंच गईं और स्मृति ईरानी पार्ट 2 बनने के साथ-साथ प्रधानमंत्री को थैंक्यू कह दिया।

दरअसल, राखी सावंत का एक वीडियो पपाराजी के इंस्टा हैंडल विरल भयानी ने शेयर किया है। इसमें वह कह रही हैं- आज मैं इतनी खुश हूं। ये बहुत सीक्रेट था। मैं 2022 में इलेक्शन लड़ने वाली हूं। ये मोदी जी और हमारे अमित शाह जी अनाउंस करने वाले थे लेकिन मेरा सौभाग्य है कि मेरे दिल की ड्रीम गर्ल, मेरी स्वीटहार्ट, मेरे बॉलीवुड की हेमा मालिनी जी, मेरी स्वीटहार्ट, मेरी डार्लिंग… उन्होंने अनाउंस कर दिया है कि इस बार का इलेक्शन मैं लड़ रही हूं। वैसे ये तो मोदी जी और अमित जी कहने वाले थे मेरे बारे में लेकिन चाहे मोदी जी हों या हेमा जी हों एक ही बात है। और मैं स्मृति ईरानी पार्ट 2 बनने वाली हूं। और मैं बहुत खुश हूं कि अब मैं इलेक्शन लडूंगी। हां मैं इलेक्शन लडूंगी। आप सब मेरा साथ देंगे ना? थैंक यू हेमा मालिनी जी, आपने मेरे लिए इतना अच्छा बयान दिया। धन्यवाद।

हेमा मालिनी ने राखी सावंत पर किया था व्यंग
राखी सावंत इसके पहले भी कई बार राजनीति में जाने का जिक्र कर चुकी हैं। हालांकि कभी इस पर उन्होंने खुलकर बात नहीं की थी। हालांकि अभी भी वह जो बोल रही हैं, उसके बारे में शायद उनको ये नहीं पता कि हेमा मालिनी ने तो उनका नाम तंज मारते हुए लिया था। हुआ ये था कि हेमा मालिनी से रिपोर्टर्स ने पूछा कि क्या उनकी जगह अब कंगना रनौत मथुरा से सांसद का चुनाव लड़ेंगी? इस पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया था। कहा था- अच्छा, यह अच्छा है। आपको मथुरा में केवल फिल्म स्टार्स ही चाहिए। कल को हम राखी सावंत भी भेज देंगे। वह बन जाएगी।

लोगों ने कहा- राखी कह दो ये झूठ है
हेमा मालिनी का वीडिया तंजभरा है लेकिन राखी सावंत ने उसे सीरियसली ले लिया। इतना ही नहीं 2024 में होने वाले चुनाव के बारे में बात हो रही थी लेकिन राखी ने 2022 में ही इलेक्शन लड़ने की बात कह दी। उनके ऐसा कहने के बाद लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो के कमेंट सेक्शन में लिखा- नहीं, कभी नहीं.. कह दो कि ये झूठ है राखी प्लीज। एक ने लिखा- लो भाई अब ये दिन भी देखना पड़ेगा क्या। एक ने कहा- देख को बर्बाद नहीं करना है राखी जी।

Share This: