रायपुर की पहली महिला विधायक रजनी ताई का निधन , पीएम मोदी ने जताया दुख…

Date:

रायपुर। रायपुर की पहली महिला विधायक रजनी ताई उपासने के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके बड़े बेटे जगदीश उपासने को पत्र लिखकर दुख जताया है. पत्र में उन्होंने मुश्किल समय में परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रजनी ताई के बड़े पुत्र जगदीश उपासने के नाम पत्र में लिखा कि आपकी माता रजनी ताई उपासने के निधन के बारे में जानकर गहरा दुःख हुआ. रजनी ताई उपासने का जीवन सेवा व संस्कार को समर्पित रहा. भारतीय जनसंघ के समय से ही वह राष्ट्रवादी विचारधारा के साथ जुड़ी रहीं और इन विचारों से जन-जन को जोड़ने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

आपातकाल के दौरान लोकतंत्र की रक्षा के लिए रजनी ताई उपासने न केवल भूमिगत आंदोलनों में सक्रिय रहीं, बल्कि उन्हें जेल भी जाना पड़ा. रायपुर शहर की विधायक के रूप में क्षेत्र के विकास और महिलाओं की प्रगति के लिए उन्होंने प्रभावी कदम उठाये. उनके द्वारा जरूरतमंद लोगों के लिए किए गए कार्यों को याद किया जाएगा. उनका निधन समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है.

आज रजनी ताई उपासने हमारे बीच नहीं हैं, पर उनसे जुड़ी स्मृतियां और जीवन मूल्य परिवार के साथ बने रहेंगे. ईश्वर से प्रार्थना है कि वह इस कठिन समय में शोक संतप्त परिवार और शुभचिंतकों को यह दुःख सहन करने का धैर्य और संबल प्रदान करें.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related