RAIPUR SPA DACOITY : Police make major breakthrough in spa center robbery case, another accused arrested
रायपुर, 4 नवंबर 2025। राजधानी रायपुर के चर्चित स्पा सेंटर डकैती कांड में न्यू राजेन्द्र नगर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने घटना में शामिल एक और फरार आरोपी प्रथम अग्रवाल (32 वर्ष) को सिमगा से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पुलिस ने डकैती में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन जब्त किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
घटना 26 अक्टूबर की रात करीब 8 बजे न्यू राजेन्द्र नगर स्थित कल्चरल वेलनेस स्पा सेंटर (गोविंद सारंग परिसर के पास) में हुई थी। आठ अज्ञात आरोपियों ने स्पा सेंटर पर धावा बोलकर संचालक और कर्मचारियों को बंधक बनाया, मारपीट की और गल्ले से ₹20,000 नगद लूट लिए। इसके बाद दो आरोपियों ने स्पा संचालक सन्नी मनवानी को धमकाते हुए जबरन बाइक में बैठाया और एटीएम से ₹50,000 नगद तथा क्रेडिट कार्ड से ₹50,000 और लूट लिए। कुल मिलाकर ₹1,20,000 की डकैती को अंजाम देने के बाद आरोपी स्पा सेंटर का सीसीटीवी DVR भी अपने साथ ले गए ताकि सबूत मिटाया जा सके।
इस वारदात के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए पहले ही तीन आरोपियों धनराज चौधरी उर्फ हनी, गुरविंदर सिंह, और नवजोत सिंह भामरा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। प्रार्थी सन्नी मनवानी की शिकायत पर थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 252/2025 दर्ज किया गया था, जिसमें बीएनएस की धाराएं 296, 351(2), 115(2), 127(2), और 310(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी प्रथम अग्रवाल सिमगा इलाके में छिपा हुआ है। टीम ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध में शामिल होने की बात स्वीकार की। थाना प्रभारी ने बताया कि अन्य फरार आरोपियों की पहचान हो चुकी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस DVR की बरामदगी और वारदात से जुड़े अन्य आरोपियों के संबंध में पूछताछ कर रही है।
पुलिस का कहना है कि अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और इस वारदात में शामिल हर आरोपी को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।
