chhattisagrhTrending Now

Raipur South Assembly by-election:: रायपुर दक्षिण दक्षिण में उपनिर्वाचन आज शांतिपूर्वक हुआ सम्प्पन, 50.50 प्रतिशत तक मतदान दर्ज

Raipur South Assembly by-election: रायपुर 13 नवम्बर 2024/विधानसभा क्षेत्र 51- रायपुर नगर दक्षिण में उपनिर्वाचन आज शांतिपूर्वक संपन्न हुआ | मतदान की कार्यवाही प्रातः 7 बजे से शाम के 6 बजे तक सभी 266 मतदान केन्द्रों में सुचारू एवं निर्बाध रूप से पूर्ण हुई | मतदान समाप्ति के उपरांत मतदान का प्रतिशत 50.50 प्रतिशत दर्ज किया गया है | मतदान प्रतिशत के ये आंकड़े अनंतिम है | मतदान दलों की वापसी पूर्ण हो जाने के पश्चात् उनके प्रपत्रों की जांच के उपरांत मतदान केन्द्रवार मतदान के आंकड़े अंतिम रूप से तैयार किये जाएंगे, जिसमें आंशिक संशोधन की सम्भावना रहेगी।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: