RAIPUR NEWS : डागा कॉलेज में खादी और स्वदेशी अपनाने पर विशेष कार्यक्रम

Date:

RAIPUR NEWS: Special program on adopting Khadi and Swadeshi in Daga College

रायपुर। प्रमिला गोकुलदास डागा कन्या महाविद्यालय में मंगलवार को खादी ग्रामोद्योग आयोग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार के छत्तीसगढ़ राज्य कार्यालय द्वारा खादी और स्वदेशी को बढ़ावा देने हेतु विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के अधिकारियों एवं स्वयंसेवकों द्वारा रैली का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 125 छात्राओं ने भाग लिया। छात्राओं ने कलेक्ट्रेट परिसर, नगर घड़ी चौक और शास्त्री चौक होते हुए महाविद्यालय परिसर तक रैली निकाली।

इस अवसर पर खादी ग्रामोद्योग आयोग के निदेशक डॉ. कुलदीप वर्मा, सहायक निदेशक श्री संदीप शर्मा, अनूप कुमार श्रीवास्तव, एमपी रावत और अध्यक्ष अजय तिवारी उपस्थित रहे। उन्होंने छात्राओं को खादी अपनाने और स्वदेशी को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया। छात्राओं ने कार्यक्रम का आनंद लिया और स्वयं चरखा चलाकर उत्साह व्यक्त किया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. संगीता घई, एनएसएस अधिकारी सुश्री तेजेश्वरी साहू, संरक्षक डॉ. पद्मा शर्मा, डॉ. गायत्री शर्मा एवं सभी सहायक प्राध्यापक भी उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाया।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

Head constable suspended: झूठे केस में फंसाने की धमकी देने वाला हेड कांस्टेबल निलंबित

Head constable suspended: रायगढ़। सिटी कोतवाली थाना में पदस्थ...