CG CRIME : Mobile worth 13 thousand looted, court sentenced life imprisonment…
रायपुर। गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में तीन साल पहले हुई मोबाइल लूट और चाकू हमले के मामले में रायपुर जिला कोर्ट ने सोमवार को दो आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही एक आरोपी पर 40 हजार और दूसरे पर 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।
घटना 1 सितंबर 2022 की है, जब देवेंद्र साहू सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। गोंदवारा के एकता नगर के पास एक्टिवा सवार दो बदमाशों ने उनका कॉलर पकड़कर चाकू से हमला किया और 13 हजार रुपये का मोबाइल लूटकर फरार हो गए। बचाव के दौरान देवेंद्र की हथेली कट गई, लेकिन उन्होंने भागते हुए बदमाशों की गाड़ी का नंबर नोट कर लिया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
लोक अभियोजक राहुल गुप्ता ने बताया कि अपर सत्र न्यायाधीश शैलेश शर्मा की अदालत ने शेख शब्बीर और आशीष मिर्जा को दोषी पाते हुए सजा सुनाई। कोर्ट ने टिप्पणी की कि इस तरह की घटनाएं समाज में भय का वातावरण पैदा करती हैं और नागरिकों की सुरक्षा के लिए कड़ी सजा आवश्यक है।
