रायपुर – थाना एवं चौकी प्रभारियों का बड़े पैमाने पर तबादला आदेश जारी…देखें सूची
राजधानी रायपुर में थाना एवं चौकी प्रभारियों का तबादला किया गया है। निरीक्षकों और उप निरीक्षकों (प्रभारियों)को नए स्थानों पर पदस्थ किया गया है। इस संबंध में एसएसपी अजय कुमार यादव ने आदेश जारी कर दिया है।
आपको बता दें कि राजधानी में बड़े अपराध के बीच कई थाना प्रभारियों की छुटटी हो गयी है। कल देर शाम रायपुर एसएसपी अजय यादव ने 20 निरीक्षक और 2 एसआई की ट्रांसफर सूची जारी की है। सूची में एक बात गौर करने वाली यह है कि ज्यादातर उन थाना प्रभारियों की छुटटी हुई हैं, जिनके इलाकों में या तो चाकूबाजी की घटनाएं ज्यादा हुई है या फिर ज्यादा अपराध हुये है।