RAIPUR JANGAL SAFARI : जंगल सफारी में आज से यह सब बैन ! टाइमिंग में भी बदलाव, जानें से पहले दे ध्यान ….
RAIPUR JANGAL SAFARI: All this is banned in Jungle Safari from today! Change in timings too, pay attention before knowing….
रायपुर। अगर आप जंगल सफारी घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। सरकार ने जंगल सफारी को पूर्ण रूप सेप्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए वन मंत्री केदार कश्यप के निर्देश और प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्यप्राणी सुधीर अग्रवाल के मार्गदर्शन मेंपर्यावरण संरक्षण के लिए जंगल सफारी प्रबंधन ने अहम कदम उठाया है l
जंगल सफारी के निदेशक धम्मशिल गणवीर ने बताया कि अब से जंगल सफारी में आगंतुकों को प्लास्टिक अंदर ले जाने की अनुमतिनहीं होगी। साथ ही सफारी में प्लास्टिक पैकेजिंग वाले उत्पादों की बिक्री भी प्रतिबंधित होगी l प्लास्टिक के कारण पर्यावरण पर होनेवाले दुष्परिणामों के बारे में सतत रूप से पर्यटको को जागरूक किया जा रहा है और जलवायु परिवर्तन के उपायों अन्तर्गत रिसाइकल, रियूज, रिड्यूस के साथ पर्यावरण अनुकूल जीवन पद्धति को आत्मसात् करने पर्यटकों को अवगत कराया जा रहा हैl प्लास्टिक केबेतहाशा उपयोग से पर्यावरण को छति पहुँच रही है शासन द्वारा भी प्लास्टिक के उपयोग को लगातार हतोत्साहित की जा रही है।
आम नागरिको के लिए मंगलवार से रविवार तक सुबह 9 बजे से सायं 4 बजे तक खुला रहेगा –
नवा रायपुर स्थित जंगल सफारी मे आम नागरिक मंगलवार से रविवार तक प्रतिदिन सुबह 9 बजे से सायं 4 बजे तक भ्रमण कर सकते हैँजंगल सफारी सोमवार को आम नागरिकों के लिए बंद रहेगा