RAIPUR NEWS : Governor Ramen Deka holds an important meeting with Vice President C.P. Radhakrishnan
नई दिल्ली/रायपुर, 15 अक्टूबर 2025। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका ने बुधवार को नई दिल्ली स्थित उपराष्ट्रपति भवन में देश के उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन से सौजन्य भेंट की। इस दौरान दोनों नेताओं ने प्रदेश की सामाजिक, आर्थिक और विकासात्मक परिस्थितियों सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।
राज्यपाल डेका ने उपराष्ट्रपति को छत्तीसगढ़ में चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं, शिक्षा और स्वास्थ्य सुधारों, निवेश बढ़ाने और उद्योग विस्तार के प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने प्रदेश में प्राकृतिक संसाधनों के दोहन, युवाओं के लिए रोजगार सृजन और केंद्र सरकार के सहयोग की आवश्यकता पर भी जोर दिया।
उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन ने छत्तीसगढ़ की प्रगति और राज्यपाल के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि संसाधन संपन्न राज्य देश की अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। दोनों नेताओं ने शिक्षा, ग्रामीण विकास और पर्यावरण संरक्षण जैसे विषयों पर भी विचार साझा किए।
भेंट को सौहार्दपूर्ण और रचनात्मक बताया गया। मुलाकात के अंत में राज्यपाल ने उपराष्ट्रपति को छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत से जुड़े प्रतीकचिह्न भेंट किए।
