Chhath Special Train For Bihar: रायपुर। छठ पर्व पर बिहार जाने वाले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने बड़ी राहत दी है। नियमित ट्रेनों में भारी भीड़ और वेटिंग की स्थिति को देखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने दुर्ग–पटना–दुर्ग और गोंदिया–पटना–गोंदिया के बीच एक फेरे के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है .
जानकारी के मुताबिक, स्पेशल ट्रेन 25 अक्टूबर को दुर्ग और गोंदिया से रवाना होगी, जबकि 26 अक्टूबर को पटना से वापसी यात्रा करेगी। छठ महापर्व के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा के लिए यह कदम उठाया गया है, ताकि त्योहार पर घर लौटने वालों को यात्रा में दिक्कत न हो।
रेलवे ने बताया कि इस स्पेशल ट्रेन में सामान्य, स्लीपर और एसी कोच होंगे। टिकट बुकिंग ऑनलाइन और रेलवे स्टेशन के काउंटर दोनों माध्यमों से की जा सकेगी।
