Home chhattisagrh MADE IN INDIA APPS : भारतीय डेवलपर्स के मेड-इन-इंडिया ऐप्स विदेशी विकल्पों...

MADE IN INDIA APPS : भारतीय डेवलपर्स के मेड-इन-इंडिया ऐप्स विदेशी विकल्पों को दे रहे चुनौती

0

MADE IN INDIA APPS : Made-in-India apps from Indian developers are challenging foreign alternatives.

नई दिल्ली। आत्मनिर्भर भारत की सोच और डेटा प्राइवेसी की बढ़ती चिंता के चलते भारतीय डेवलपर्स नए, सुरक्षित और यूजर-फ्रेंडली ऐप्स बनाने के लिए प्रेरित हुए हैं। आज कई मेड-इन-इंडिया ऐप्स विदेशी लोकप्रिय ऐप्स जैसे वाट्सएप, जीमेल और गूगल मैप्स को चुनौती दे रहे हैं। ये ऐप्स न केवल सुरक्षित हैं, बल्कि भारतीय यूजर्स की जरूरतों और पसंद के हिसाब से डिजाइन किए गए हैं।

अरट्टै (Arattai): जोहो कॉरपोरेशन द्वारा विकसित अरट्टै एक स्वदेशी मैसेजिंग ऐप है, जिसे वाट्सएप का भारतीय विकल्प कहा जा सकता है। इस ऐप में यूजर्स सुरक्षित चैटिंग और कॉलिंग का अनुभव कर सकते हैं। फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट शेयर करना आसान है। बिजनेस यूजर्स ब्रॉडकास्ट चैनल बना सकते हैं और मीटिंग शेड्यूल कर सकते हैं। अरट्टै पूरी तरह विज्ञापन-मुक्त है और डेटा भारतीय सर्वर पर सुरक्षित रहता है।

नायबर्स: नायबर्स भारतीय सोशल नेटवर्किंग ऐप है, जो स्थानीय भाषाओं और भारतीय संस्कृति पर केंद्रित है। इसमें यूजर्स चैटिंग, नेटवर्किंग और कम्युनिटी एंगेजमेंट जैसी सुविधाएं एक ही प्लेटफॉर्म पर पा सकते हैं। ऐप रियल-टाइम टेक्स्ट, वॉइस और मीडिया शेयरिंग को आसान बनाता है। यूजर्स ग्रुप्स बना सकते हैं और पर्सनल ब्रांडिंग टूल्स से अपनी ऑनलाइन पहचान मजबूत कर सकते हैं। लोकल भाषाओं में कंटेंट पोस्ट करने की सुविधा इस ऐप की सबसे खास विशेषता है।

ये मेड-इन-इंडिया ऐप्स भारतीय यूजर्स के लिए सुरक्षित, प्राइवेट और स्थानीय जरूरतों के अनुरूप डिज़ाइन किए गए हैं, जिससे देश की डिजिटल आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिल रहा है।

 

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version