CG NEWS: सूरजपुर। नगर पालिका प्रशासन ने बकाया राशि का भुगतान नहीं करने पर बड़ी कार्रवाई की है। भाजपा विधायक रेणुका सिंह की बेटी मोनिका सिंह की नीलामी में ली गई दुकान सहित करीब 12 दुकानों को ताला जड़ दिया गया है।
नगर पालिका ने पहले सभी दुकानदारों को नोटिस जारी कर 30 दिनों के भीतर बकाया राशि जमा करने का निर्देश दिया था। तय समय सीमा बीत जाने के बाद भी भुगतान नहीं होने पर यह कार्रवाई की गई।
अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई राजस्व वसूली अभियान के तहत की गई है, और सभी दुकानों को तब तक बंद रखा जाएगा जब तक बकाया राशि जमा नहीं की जाती।