Home chhattisagrh शबरी पुल बना हादसों का पुल! दो साल बाद भी अधूरा निर्माण,...

शबरी पुल बना हादसों का पुल! दो साल बाद भी अधूरा निर्माण, सड़क पर दिख रही सरिया

0

शिवरीनारायण। नगर का प्रमुख शबरी पुल निर्माण कार्य लगभग दो वर्षों से अधूरा पड़ा हुआ है। पुल का एक ओर का कार्य पूरा कर दिया गया है, जबकि दूसरी ओर का कार्य अब भी अधर में लटका हुआ है। अधूरे निर्माण और लापरवाही के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं, जिससे स्थानीय नागरिकों में गहरी चिंता व्याप्त है।

पुल के दोनों ओर बने रैंप पर केवल औपचारिकता के तौर पर कुछ जगहों पर पाइप लगाए गए हैं, जबकि कई स्थानों पर ये सुरक्षा पाइप पूरी तरह गायब हैं और कई जगह पाइपों की जगह बस लगे हुए हैं और कई सारे स्थान खाली भी है। यह स्थिति स्पष्ट रूप से दर्शाती है कि नगर में किस प्रकार से “कामचलाऊ” निर्माण कार्य किए जा रहे हैं।

इसके साथ ही पुल से जुड़ी सड़क की हालत भी बेहद खराब है। एक ओर की सड़क इतनी जर्जर हो चुकी है कि नीचे से सरिया (लोहे की छड़ें) तक दिखाई दे रही हैं, जो कभी भी जानलेवा साबित हो सकती हैं।

सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढे लगातार बढ़ते जा रहे हैं और भारी वाहनों की आवाजाही से खतरा और बढ़ गया है। नागरिकों का कहना है कि यह समस्या लंबे समय से बनी हुई है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं।

लोगों ने कहा कि सरकार और विभागीय अधिकारियों को इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए तत्काल पुल की मरम्मत और सुरक्षा पाइपों की पूर्ण स्थापना करवानी चाहिए, ताकि नगरवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

 

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version