Home chhattisagrh CG BUS JEWELRY THEFT : रायपुर-अंबिकापुर बस में 90 लाख की ज्वेलरी...

CG BUS JEWELRY THEFT : रायपुर-अंबिकापुर बस में 90 लाख की ज्वेलरी चोरी …

0

CG BUS JEWELRY THEFT : Jewellery worth Rs 90 lakh stolen from Raipur-Ambikapur bus…

रायपुर, 15 अक्टूबर 2025। रायपुर निवासी सराफा व्यापारी किशोर कुमार रावल के साथ व्यवसायिक यात्रा के दौरान बड़ी चोरी की घटना हुई। व्यापारी अंबिकापुर से रायपुर लौटते समय बस में सफर कर रहे थे, जब उन्हें पता चला कि उनके ज्वेलरी से भरे बैग में रखी करीब 90 लाख रुपये की ज्वेलरी गायब है।

व्यापारी ने बस में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कराई, जिसमें तीन-चार संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए। फुटेज में साफ देखा गया कि ये आरोपियों ने रतनपुर और अंबिकापुर के बीच व्यापारी के सो जाने का फायदा उठाकर बैग से ज्वेलरी निकाल ली और रतनपुर स्टॉपेज पर उतर गए।

व्यापारी ने घटना की शिकायत रतनपुर थाने में दर्ज कराई। एएसपी ग्रामीण अर्चना झा ने बताया कि तकनीकी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है।

पुलिस के अनुसार घटना देर रात की है और बस में कई यात्री सवार थे। प्राथमिक जांच में संभावना जताई जा रही है कि चोर पहले से व्यापारी का पीछा कर रहे थे या किसी यात्री ने मौका देखकर चोरी की। बस में यात्रा करने वाले यात्रियों और स्टाफ से पूछताछ जारी है। बस स्टैंड और मार्ग में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

रतनपुर थाना प्रभारी ने बताया कि व्यापारी की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की विशेष टीम आरोपियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है।

 

 

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version