Home chhattisagrh KORBA VIVAD : ननकीराम कंवर की शिकायत में नया मोड़ …

KORBA VIVAD : ननकीराम कंवर की शिकायत में नया मोड़ …

0

KORBA VIVAD : New twist in Nankiram Kanwar’s complaint…

रायपुर/कोरबा, 15 अक्टूबर 2025। कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत को हटाने की मांग को लेकर पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर द्वारा की गई शिकायत में नया मोड़ सामने आया है। बिलासपुर संभागायुक्त सुनील कुमार जैन की अध्यक्षता वाली जांच समिति अभी रिपोर्ट तैयार कर रही है, लेकिन इस बीच प्रेमचंद पांडेय के खिलाफ रायपुर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार, ननकीराम कंवर की शिकायत में बिंदु क्रमांक 5 में प्रेमचंद पांडेय का उल्लेख था। पांडेय पर आरोप है कि उन्होंने मदनपुर टोल प्लाजा में हिस्सेदारी को लेकर फर्म मेसर्स विनोद कुमार जैन के खाते में ₹96 लाख 90 हजार रुपये जमा किए थे, लेकिन बाद में भुगतान और एग्रीमेंट को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ। आरोप है कि विवाद के दौरान पांडेय ने परिवादी को जान से मारने की धमकी दी।

मीडिया सूत्रों के अनुसार, मार्च 2024 में प्रेमचंद पांडेय ननकीराम कंवर के साथ कलेक्टर अजीत वसंत से मुलाकात करने गए थे। इसके बाद से ही ननकीराम कंवर कलेक्टर के खिलाफ मुखर हो गए। प्रशासनिक गलियारों में कहा जा रहा है कि उस बैठक में टोल प्लाजा हिस्सेदारी के मसले पर कलेक्टर पर दबाव बनाने की कोशिश की गई, लेकिन जब कलेक्टर ने कोई रियायत नहीं दी, तो विवाद बढ़ गया।

22 सितंबर को ननकीराम कंवर ने मुख्यमंत्री को 14 बिंदुओं वाला शिकायत पत्र भेजकर तत्काल कार्रवाई की मांग की थी। उन्होंने चेतावनी दी थी कि तीन दिनों में कार्रवाई नहीं होने पर वे धरना देंगे। हालांकि, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव के हस्तक्षेप के बाद धरना स्थगित कर दिया गया।

अब सबकी निगाहें संभागायुक्त सुनील कुमार जैन की रिपोर्ट पर टिकी हैं, जो तय करेगी कि कलेक्टर अजीत वसंत के खिलाफ आरोपों में कितनी सच्चाई है और इस पूरे विवाद के पीछे कोई निजी स्वार्थ तो नहीं छिपा है।

 

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version