BREAKING: BJP announces 3 candidates for Jammu & Kashmir and Jharkhand bypolls…
रायपुर/नई दिल्ली, 15 अक्टूबर 2025। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जम्मू-कश्मीर और झारखंड में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने कुल तीन सीटों के लिए प्रत्याशी तय किए हैं।
जम्मू-कश्मीर की बडगाम विधानसभा सीट से आगा सैयद मोहसिन और नगरोटा सीट से देवयानी राणा को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं झारखंड की घाटशिला सीट से बाबूलाल सोरेन को चुनाव मैदान में उतारा गया है।
घाटशिला उपचुनाव –
झारखंड की घाटशिला सीट शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन के बाद खाली हुई थी। इस सीट पर नामांकन प्रक्रिया 13 अक्टूबर से शुरू हुई और 21 अक्टूबर तक चलेगी। नामांकन पत्रों की जांच 22 अक्टूबर को होगी, जबकि नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 24 अक्टूबर तय की गई है। मतदान 11 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा और मतगणना 14 नवंबर को होगी। घाटशिला क्षेत्र में लगभग 2.56 लाख मतदाता हैं, जिनमें 1.31 लाख महिलाएं शामिल हैं।
जम्मू-कश्मीर उपचुनाव –
बडगाम और नगरोटा विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव होने जा रहे हैं। नगरोटा सीट देवेंद्र सिंह राणा के निधन के बाद रिक्त हुई थी। दोनों सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया अक्टूबर में पूरी होगी, मतदान 11 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित होगा।
राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि बीजेपी ने उम्मीदवारों का चयन क्षेत्रीय समीकरण और सामाजिक प्रभाव को ध्यान में रखकर किया है। बडगाम से आगा सैयद मोहसिन को टिकट देना स्थानीय धार्मिक और सामाजिक प्रभाव को मजबूत करने की रणनीति माना जा रहा है। वहीं नगरोटा से देवयानी राणा की उम्मीदवारी युवा और महिला नेतृत्व को बढ़ावा देने के मकसद से की गई है। झारखंड में बाबूलाल सोरेन आदिवासी समुदाय से हैं, जिससे पार्टी को स्थानीय वोट बैंक में मजबूती मिलने की संभावना है।
BJP के इस रणनीतिक कदम से दोनों राज्यों में चुनावी समीकरण प्रभावित होने की संभावना है।
