Trending Nowक्राइम

रायपुर: चरित्र शंका के चलते पति ने सो रही पत्नी पर किया फावड़े से वार, मौत, आरोपी गिरफ्तार

रायपुर: राजधानी रायपुर के आरंग थाना क्षेत्र अंतर्गत अकोली गांव (भाऊ) में बीती रात पति ने घर में सो रही पत्नी के सिर पर फावड़ा से वार करने के बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

उपनिरीक्षक सालिकराम साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि अकोली गांव (भाऊ) में आरोपी पति नेमीचंद धीवर ने बीती रात अपनी पत्नी बिरझा धीवर की चरित्र शंका के चलते रपली (फावड़ा) से वार करने के बाद गला दबाकर कर उसकी हत्या कर दी। मृतिका के बेटे की सूचना पर आरंग पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया, जिसे पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गांव से ही गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अपराध दर्ज कर आरोपी के खिलाफ 302 के तहत कार्रवाई कर रही है। वहीं मृतिका के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।

advt-april2025-001
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: