chhattisagrhTrending Now

RAIPUR CRIME NEWS: शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक संबंध, गर्भवती होने पर हुआ फरार, पुलिस ने अब आरोपी को दबोचा

RAIPUR CRIME NEWS: रायपुर। गोलबाजार थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी युवक ने शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक संबंध बनाया और जब उसने अपनी 8 महीने की संतान के साथ न्याय की गुहार लगाई, तो वह फरार हो गया. जिसके बाद से आरोपी फरार था हालांकि अब पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया है.

जानकारी के अनुसार, गोलबाजार थाने में पीड़िता ने 1 फरवरी 2025 को शिकायत दर्ज कराई थी कि 15 नवंबर 2023 की रात 11:30 बजे आरोपी पद्मलोचन जगत ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया, जिससे वह गर्भवती हो गई. वर्तमान में पीड़िता का आठ माह का बच्चा है. शिकायत के बाद गोलबाजार पुलिस ने धारा 376(2)(ढ) भादवि के तहत मामला दर्ज किया और जांच शुरू की गई.

जांच के दौरान आरोपी लंबे समय से फरार था. पुलिस ने उसके संभावित मोबाइल नंबर और IMEI की लोकेशन साइबर सेल के माध्यम से निकाली और विभिन्न ठिकानों पर तलाश की. जिसके बाद पुलिस ने महासमुंद जिले के पठियापाली गांव से आरोपी पद्मलोचन जगत को गिरफ्तार किया.

Share This: