Trending Nowशहर एवं राज्य

CG NEWS : रायपुर में बौद्धिक संपदा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, नवाचार और उद्यमिता पर हुई चर्चा

CG NEWS: Intellectual property awareness program organized in Raipur, innovation and entrepreneurship discussed

रायपुर, 28 मार्च 2025. पीएचडीसीसीआई ने भारत सरकार के लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (MSME) के विकास आयुक्त कार्यालय के सहयोग से “एक दिवसीय बौद्धिक संपदा (IP) जागरूकता कार्यक्रम” का आयोजन किया। यह कार्यक्रम IGKV, कृषक नगर, रायपुर में आयोजित हुआ, जिसमें विशेषज्ञों और उद्योग जगत के दिग्गजों ने बौद्धिक संपदा (IPR) के महत्व और नवाचार के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।

कार्यक्रम की मुख्य बातें:

IPR की महत्ता: पीएचडीसीसीआई छत्तीसगढ़ राज्य चैप्टर के सदस्य श्री निखिल अग्रवाल ने प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि बौद्धिक संपदा अधिकार (IPR) व्यवसाय, शोध और नवाचार को संरक्षित करने के लिए बेहद जरूरी हैं।

विशेषज्ञों के विचार:

डॉ. हुलास पाठक (CEO, RKVY RAFTAAR, IGKV) ने कृषि क्षेत्र में नवाचार की संभावनाओं और उद्यमियों के लिए अवसरों पर जोर दिया।

डॉ. अमित दुबे (वैज्ञानिक, छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद) ने कहा कि शोध को व्यावहारिक रूप में लागू करना जरूरी है। उन्होंने बताया कि भारत ने 4 लाख से अधिक शोध पत्र प्रस्तुत किए हैं, लेकिन असली सफलता उनके प्रभावी उपयोग में निहित होती है।

तकनीकी सत्र:

इस सत्र में एग्री-बिजनेस, स्टार्टअप और ब्रांडिंग से जुड़े विशेषज्ञों ने अपने विचार साझा किए, जिनमें श्री आशीष वर्मा, श्री कुलदीप पटेल (फसल बाजार), श्री देवेश पटेल (वन कप), श्री निपुर वर्मा (राइस बाउल), एवं श्री सजल मल्होत्रा (आत्मिक भारत) शामिल रहे।

कार्यक्रम के अंत में श्री सुमित दुबे (रेजिडेंट डायरेक्टर, पीएचडीसीसीआई छत्तीसगढ़ चैप्टर) ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: