
RAIPUR CRIME BREAKING: Murder of a young man, not with a knife but several times.
रायपुर। श्याम नगर में कपूर होटल के पास कल रात 1 से 2 बजे के बीच चाकूबाजी हुई है. जिसमें एक युवक मारा गया. पूरा मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है. मृतक का नाम (नीरज नंदा) पतालू बताया जा रहा है. इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. आरोपी इकबाल फरार है. जिसे गिरफ्तार करने पुलिस की टीम लगी हुई है. मृतक (नीरज नंदा) पतालू निगरानी बदमाश था. हॉफ मर्डर मामले में जेल भी जा चुका था.