Trending Nowशहर एवं राज्य

RAIPUR BREAKING : सांसद सुनील सोनी के कार्यक्रम में हंगामा, गालीगलौच और बदतमीजी करने का आरोप, कांग्रेस का कनेक्शन

RAIPUR BREAKING: Ruckus, abuse and misbehavior in MP Sunil Soni’s program, Congress connection

रायपुर। बिरगांव में सांसद सुनील सोनी के कार्यक्रम में हंगामा होने की खबर है। कहा जा रहा है कि यहां यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बीच कार्यक्रम में हंगामा किया है। मिली जानकारी के अनुसार बिरगांव में नंद कुमार पटेल महाविद्यालय के कार्यक्रम में हंगामा हुआ है। यहां पर सांसद सुनील सोनी के साथ गालीगलौच और बदतमीजी करने का आरोप यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं लगा है। इसके साथ ही सांसद सोनी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बिरगांव में ही धरने पर बैठ गए हैं।

बता दें कि बीरगांव के शहीद नंदकुमार पटेल महाविद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम में सांसद शामिल हुए थे. उनके भाषण के दौरान अचानक NSUI कार्यकर्ता अंदर आये और मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे. वहां कई स्टूडेंट्स मौजूद थे. सांसद ने कार्यकर्ताओं को समझाइश दी और बाहर भेजा. सांसद सुनील सोनी ने कहा कि मैनें अपने राजनैतिक जीवन में कभी न देखा, न सुना की कोई सांसद छात्र, छात्राओं को संबोधित कर रहा हो और युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता बच्चों के सामने गालीगलौच करें. लेकिन ये दृश्य आज मैनें देखा. मुझे दुख है.

Share This: