Trending Nowशहर एवं राज्य

RAIPUR BREAKING : 50 किलो गांजा के साथ पकड़ी गई महिला तस्कर

RAIPUR BREAKING: Female smuggler caught with 50 kg ganja

रायपुर। 50 किलोग्राम गांजा तस्करी करते एक महिला सहित 2 आरोपी गिरफ्तार हुए है। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट अंतर्गत गठित नारकोटिक्स सेल की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि चार पहिया वाहन सवार कुछ व्यक्ति अपने वाहन में गांजा रखकर महासमुंद से रायपुर की ओर आ रहे है।

जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक माना लम्बोदर पटेल एवं उप पुलिस अधीक्षक क्राईम संजय सिंह द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी मंदिर हसौद को सूचना की तस्दीक कर गांजा तस्करों को गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया, कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना मंदिर हसौद पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा गांजा तस्करों को पकड़ने हेतु थाना मंदिर हसौद के सामने मुख्य मार्ग में नाकेबंदी पाईंट लगाया गया।

इसी दौरान टीम के सदस्यों द्वारा मुखबीर द्वारा बताये वाहन को आता देखकर रोकवाया गया। वाहन में एक महिला सहित 02 व्यक्ति सवार थे, जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम सतीश अग्रवाल एवं कुमारी कामेश्वरी गोस्वामी निवासी कबीर नगर रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में अलग – अलग पैकटों में गांजा रखा होना पाया गया।

जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अलग – अलग 50 पैकटों में रखें कुल 50 किलो 300 ग्राम गांजा तथा गांजा परिवहन में प्रयुक्त स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक सी जी/04/पी बी/4532 जुमला कीमती लगभग 15,50,000/- रूपये (पन्द्रह लाख पचास हजार रूपये) जप्त किया गया। पूछताछ में आरोपियांे द्वारा गांजा को उडीसा से लाना बताया गया है। आरोपियों के विरूद्ध थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमांक 566/24 धारा 20बी नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी –

01. सतीश अग्रवाल पिता हनुमान प्रसाद अग्रवाल उम्र 42 साल निवासी कबीर नगर भुईया तालाब अम्बेडकर चौक थाना कबीर नगर रायपुर।

02. कुमारी कामेश्वरी गोस्वामी पिता स्व0 भूनेश्वर गिरी गोश्वामी उम्र 18 साल निवासी ग्राम रूही जामगांव थाना पाटन जिला दुर्ग। हाल पता – कबीर नगर भुईया तालाब अम्बेडकर चौक थाना कबीर नगर रायपुर।

 

 

 

 

 

advt-april2025-001
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: