RAILWAY TICKET FARE HIKE : Railways hikes fares, effective from this date…
रायपुर। रेलवे यात्रियों के लिए एक अहम खबर है। भारतीय रेलवे ने अपने किराए में बदलाव करने का फैसला किया है। नए आदेश के अनुसार जनरल, मेल/एक्सप्रेस और एसी (AC) श्रेणियों के टिकट महंगे होंगे। यह नई दरें 26 दिसंबर 2025 से लागू हो जाएंगी। हालांकि, लोकल ट्रेनों और मासिक सीजन टिकट (MST) के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
कितना बढ़ेगा किराया?
साधारण श्रेणी (General) : 215 किमी से ज्यादा सफर पर 1 पैसा प्रति किमी बढ़ोतरी।
मेल/एक्सप्रेस नॉन-एसी : 2 पैसा प्रति किमी बढ़ोतरी।
एसी श्रेणी : 2 पैसा प्रति किमी बढ़ोतरी।
उदाहरण के लिए, 500 किमी की नॉन-एसी यात्रा पर कुल 10 रुपये ज्यादा देने होंगे।
क्यों बढ़ा किराया?
रेलवे का कहना है कि बीते 10 साल में नेटवर्क और ट्रेनों की संख्या में विस्तार हुआ है। सुरक्षा और संचालन के लिए कर्मचारियों की संख्या और पेंशन पर खर्च बढ़ा है। कुल ऑपरेशन खर्च (2024-25) 2.63 लाख करोड़ रुपये रहा।
रेलवे का उद्देश्य बढ़ते खर्चों को संतुलित करना और बेहतर सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करना है। भारतीय रेलवे अब दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा माल ढोने वाला रेलवे नेटवर्क बन चुका है, और त्योहारों के दौरान 12,000 से ज्यादा ट्रेनों का संचालन इसकी कार्यक्षमता का उदाहरण है।
