Trending Nowशहर एवं राज्य

QUESTION PAPER LEAKED : बंगाली और अंग्रेजी के बाद इतिहास का प्रश्नपत्र हुआ लीक

QUESTION PAPER LEAKED: After Bengali and English, History question paper leaked

कोलकाता। परिक्षाओं में नकल को लेकर सरकार सख्त है, लेकिन इसके बावजूद परीक्षाओं में नकल के मामले थमने का नाम नहीं रहे हैं। ऐसा ही एक मामला पश्चिम बंगाल में सामने आया है। यहां 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के तीसरे दिन ही इतिहास के प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर लीक हो गए।

बंगाली और अंग्रेजी के बाद इतिहास का प्रश्नपत्र हुआ लीक –

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, बंगाल में 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं के तीसरे दिन सोमवार को सोशल मीडिया पर बंगाली और अंग्रेजी के बाद इतिहास के प्रश्नपत्रों की तस्वीरें वायरल हो गई। एक अधिकारी ने बताया कि तीन अभ्यर्थियों को पूरी परीक्षाओं के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया है।ए

प्रश्नपत्रों की तस्वीरें की थी वायरल –

अधिकारी ने कहा कि तीनों अभ्यर्थियों ने सोमवार को परीक्षा शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद मोबाइल फोन पर प्रश्नपत्रों की तस्वीरें ली थी। उन्होंने इसके बाद तीनों के खिलाफ एक्शन लिया और सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल करने का दोषी पाया। इसके बाद तीनों अभ्यार्थियों के पूरे सत्र के लिए परीक्षा देने पर रोक लगा दी।

दो दिनों में हुई 14 अभ्यार्थियों पर कार्रवाई –

अधिकारी ने बताया कि ये छात्र मालदा जिले के दो स्कूलों में परीक्षा दे रहे थे। उन्होंने प्रश्न पत्र की प्रत्येक शीट की तस्वीर ली और उसे वाट्सएप पर वायरल कर दिया।

पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि 2 फरवरी से शुरू हुई कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं के पिछले दो दिनों में 14 अभ्यार्थियों को दंडित किया गया है। इनमें 3 फरवरी को अंग्रेजी के प्रश्नपत्रों को वायरल करने के लिए 12 अभ्यार्थियों पर कार्रवाई की गई है और दो फरवरी को बंगाली प्रश्नपत्रों को वायरल करने के लिए दो अभ्यार्थियों पर कार्रवाई की गई है।

वहीं, बोर्ड अध्यक्ष रामानुज गांगुली ने इसे लेकर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग राज्य सरकार की छवि खराब करने और परीक्षा प्रक्रिया को बाधित करने के लिए बच्चों का शोषण कर रहे हैं। इस साल 17 अभ्यार्थियों पर हुआ एक्शन

बता दें कि पश्चिम बंगाल के 2,675 केंद्रों पर अनुमानित 9,23,045 अभ्यार्थियों ने परीक्षा दी है। इस साल कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं से कुल 17 अभ्यार्थियों को अयोग्य घोषित कर दिया गया है, जिनमें से 16 मालदा जिले से और एक जलपाईगुड़ी जिले से है।

 

 

 

 

 

Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: