सिंगापुर। भारत की स्टार शटलर खिलाड़ी पीवी सिंधु ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए सिंगापुर ओपन के फाइनल मुकाबले में चीन की शटलर वांग झी यी को हराकर खिताब पर कब्जा कर दिया है। अब से थोड़ी देर पर रोमांचक मुकाबले में पीवी सिंधु ने 21-9, 11-21, 21-15 से वांग को मात दी। इस मुकाबले में पहला सेट पीवी सिंधु ने जीता था, लेकिन दूसरे सेट में वांग ने जीत हासिल कर ली। इके बाद सबसे आखिरी और तीसरे सेट में कांटे की टक्कर देखने को मिली। इसमें भारत की दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु ने वांग को मात देकर खिताब पर कब्जा कर लिया।