PV SINDHU SINGAPORE OPEN FINAL : स्विस ओपन के बाद सिंधु पहली बार फाइनल में, कावाकामी को दी शिकस्त
Sindhu enters final for the first time since Swiss Open, defeats Kawakami
डेस्क। सिंगापुर ओपन में भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने धमाल मचा दिया है. दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने फाइनल में जगह बना ली है. उन्होंने सेमीफाइनल में जापान की गैर वरीय साइना कावाकामी को सीधे सेटों में हराया.
बता दें कि फाइनल के लिए पीवी सिंधु और साइना कावाकामी के बीच सेमीफाइनल हुआ, जो सिंधु ने 21-15, 21-7 के अंतर से आसानी से जीत लिया. जापानी स्टार कावाकामी एक भी बार सिंधु पर भारी पड़ती नजर नहीं आईं.
ओहोरी या वांग से फाइनल हो सकता है –
खिताबी मुकाबले में पीवी सिंधु की सीधी टक्कर जापान की आया ओहोरी या चीन की जी यी वांग से होगा. जापान की आया ओहोरी ने क्वार्टरफाइनल में भारतीय स्टार साइना नेहवाल को ही शिकस्त दी थी. साइना नेहवाल को जापान की आया ओहोरी ने 21-13, 15-21, 22-20 से हराया. ओहोरी को खिताबी मुकाबले में सिंधु से भिड़ने के लिए अब जी यी वांग को हराना होगा.
पीवी सिंधु ने चीन की हान यूइ को एक घंटे से अधिक चले मुकाबले में हराकर सिंगापुर ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया था. दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी ने एक गेम गंवाने के बाद 17-21, 21-11, 21-19 से जीत दर्ज की थी. सिंधु के लिए जितना मुश्किल क्वार्टरफाइनल मुकाबला रहा था, उतना ही आसान सेमीफाइनल रहा. उन्होंने सिर्फ 30 मिनट में कावाकामी को शिकस्त दी.
स्विस ओपन के बाद किसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची –
पीवी सिंधु लगातार शानदार फॉर्म में नजर आ रही हैं. उन्होंने इसी साल मार्च में हुए स्विस ओपन के बाद पहली बार किसी टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है. सिंधु ने स्विस खिताब पर कब्जा जमाया था. उन्होंने स्विस ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान को 21-16, 21-8 से हराया था.