मनोरंजनTrending Now

Pushpa 2: बुरे फंसे अल्लू अर्जुन, हैदराबाद भगदड़ को लेकर एक्टर के खिलाफ केस दर्ज

Pushpa 2: जहां एक ओर अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ को थिएटर में जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है वहीं ये खबर फैंस को झटका दे सकती है. 4 दिसंबर को हैदराबाद में शाम को फिल्म का पेड प्रीमियर शो रखा गया था. इस प्रीमयर में अल्लू बिना बताए पहुंचे थे. एक्टर को देखने के लिए उनके फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी. जिसके बाद वहां भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में महिला की मौत हो गई जबकि 9 साल का उसका बेटा अस्पताल में एडमिट है. अब इस मामले को लेकर एक केस फाइल हुआ है जिसमें आरोपी अल्लू अर्जुन को ठहराया गया है. इसके साथ ही संध्या थिएटर के मैनेजमेंट पर भी केस दर्ज हुआ है.

मेकर्स का रिएक्शन

‘पुष्पा 2’ के मेकर्स ने इस पूरे मामले पर रिएक्शन दिया है. जो लोगों का ध्यान खींच रहा है. अपने बयान में कहा- ‘बीती रात स्क्रीनिंग के दौरान जो हुआ वो दिल तोड़ने वाला था. हमारी प्रार्थनाएं मृतक के परिवार के साथ है. हम लोग इलाज चल रहे बच्चे के जल्द ठीक होने की कामना करते हैं. इस मुश्किल वक्त में परिवार के साथ हैं. दुख के साथ मैध्री मूवी मेकर्स.’

क्या है ये ‘पुष्पा 2’ हैदराबाद भगदगड़ का मामला?

ये पूरा मामला 4 दिसंबर है. यानी कि ‘पुष्पा 2’ फिल्म के रिलीज होने से एक दिन पहले का. इस फिल्म की प्री-प्रीमियर पेड स्क्रीनिंग संध्या थिएटर में रखी गई थी. जहां पर एक्टर अपने फैंस को सरप्राइज देने पहुंच गए. एक्टर को देखने के लिए भीड़ उमड़ गई. भगदड़ मच गई. खबरें तो लाठीचार्ज की भी आईं. इस भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई जबकि एक 9 साल का बच्चा बुरी तरह से घायल है. आपको बता दें, ‘पुष्पा 2’ फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ था. फिल्म में अल्लू के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं. इसका निर्देशन सुकुमार ने किया है.

2025__03
2025__01
2025__02
advt_dec2024
Share This: