Trending Nowशहर एवं राज्य

राजधानी में दशहरा मनाने की तैयारियां पूरी… एक्टर अरुण गोविल और दीपिका आयेंगे

रायपुर: रायपुर शहर में अलग-अलग स्थानों पर दशहरा उत्सव का भव्य आयोजन होने जा रहा है। सभी जगहों पर दशहरा मनाने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि पहली बार WRS कॉलोनी में होने वाले दशहरा उत्सव में फेमस रामायण सीरियल में के लीड कैरेक्टर आ रहे हैं। एक्टर अरुण गोविल और दीपिका यहां के कार्यक्रम में शामिल होंगी। इन कलाकारों की वजह से रामायण की यादें हम सभी के जेहन में बसी हुई हैं। महापौर ने बताया कि शाम के वक्त भव्य आतिशबाजी से आसमान सज उठेगा।

मंगलवार को WRS मैदान में आयोजकों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ली। कार्यक्रम से जुड़ी प्रमुख जानकारियां इस संबंध में महापौर एजाज ढेबर ने दीं। सबसे पहले विधायक कुलदीप जुनेजा, महापौर और सार्वजनिक दशहरा उत्सव समिति के सचिव राधेश्याम विभार ने मैदान में बुधवार को होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया।

WRS मैदान के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए दशहरा उत्सव समिति के सचिव राधेश्याम विभार ने बताया कि 52 सालों से यहां भव्य दशहरा कार्यक्रम होता रहा है। इस बार 111 फीट के रावण का दहन होगा। कार्यक्रम में सुरक्षा के लिहाज से यह सारे बंदोबस्त किए गए हैं, रेलवे ट्रैक करीब होने की वजह से उसे बैरिकेड किया जा रहा है, ताकि दर्शक सुरक्षित रहें। फायर सेफ्टी और पुलिस टीमों का भी इंतजाम हैं।

सप्रे मैदान – सप्रे स्कूल के ग्राउंड में 50 फीट के रावण का दहन होगा । 40-40 फीट के मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले बनाए गए हैं। रावण दहन के पहले रामलीला का मंचन होगा । दशहरे के दिन यहां पतंगबाजी करने की परंपरा है, लोग सुबह यहां पतंग उड़ाने पहुंचेंगे।

छत्तीसगढ़ नगर टिकरापारा- छत्तीसगढ़ नगर में 75 फीट के रावण का दहन होगा। कोलकाता से आए आतिशबाजी के कलाकार यहां इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल से आतिशबाजी करेंगे। सोनपैरी गांव की मंडली यहां रावण दहन से पहले रामलीला का मंचन करेगी।

रावणभाटा मैदान बीरगांव – यहां मैदान पर दूसरी बार रावण दहन का कार्यक्रम हो रहा है । इस कार्यक्रम से ग्रामीण विधानसभा के विधायक सत्यनारायण शर्मा के बेटे पंकज शर्मा जुड़े हैं। रावण दहन से पहले यहां स्थानीय लोक कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे।

52 साल से हो रहा है आयोजन

आयोजकों ने बताया, रायपुर के WRS कॉलोनी के मैदान में पिछले 52 साल से दशहरा उत्सव का आयोजन हो रहा है। राज्य गठन के बाद यह राजधानी का सबसे प्रमुख दशहरा आयोजन बन गया है। सभी मुख्यमंत्री इस आयोजन में शामिल होते रहे हैं। यहां रावण दहन देखने के लिए लाखों की संख्या में लोग पहुंचते हैं। यहां कोरोना के चलते पिछले 2 सालों से भव्य आयोजन नहीं हो पा रहा था। मगर इस बार एक बार फिर से ये आयोजन काफी भव्य होने वाला है।

2025__03
2025__01
2025__02
advt_dec2024
Share This: